अल्मोड़ा: शराब पीकर वाहन चलाने पर 01 व्यक्ति गिरफ्तार, वाहन सीज

यहां शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया है। चालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

वाहन चेकिंग अभियान जारी

जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान जारी है । इसी के  अंतर्गत दिनांक 04-06-2022 को रात्रि के समय ताड़ीखेत में वाहन चैकिंग के दौरान उ0नि0 संजीव कुमार द्वारा शराब पीकर वहां चला रहे व्यक्ति कमल कुमार पुत्र स्वर्गीय मदन राम निवासी ग्राम मानव थाना दन्या जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया ।

185 मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया वाहन

वाहन हुंडई i10 कार संख्या UK04f-8093 को धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया है चालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।