अल्मोड़ा: पुलिस/FST टीम की सघन चेकिंग में चुनाव प्रचार सामग्री के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार, वाहन सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डा0 मंजूनाथ टीसी द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के बार्डरों में चैकिंग कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों व आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रतिबंधित चुनाव प्रचार सामग्री का प्रयोग कर प्रचार प्रसार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही  करने के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में अल्मोड़ा पुलिस आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार कार्यवाही कर रही है।

आम आदमी पार्टी के  चुनाव प्रचार प्रसार सामग्री बरामद की गयी

  
   दिनांक 15.01.2022 को पांडेखोला चैक पोस्ट में वाहनों की चैकिंग के दौरान पुलिस/FST टीम द्वारा वाहन संख्या UK01-TA 3086 में आम आदमी पार्टी के  चुनाव प्रचार प्रसार सामग्री बरामद की है।  
         चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री व वाहन को कब्जे में लेकर चालक रोबिन सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र स्व0 श्री विजेंद्र सिंह नि0 कैनाल कॉलोनी, पो0 चंदनी, थाना बनबसा, जनपद चम्पावत के विरुद्ध थाना कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0 11/2022 धारा 127क लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व 171(G) भादवि पंजीकृत कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है

       उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार ने बताया कि चैकिंग में चुनाव प्रचार सामग्री बरामद होने संबंधी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त प्रचार सामग्री कुछ दिन पूर्व से गाड़ी में रखी थी, और वाहन कोसी की तरफ जा रहा था। मामले में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तारी टीम

1.श्री दीप चंद्र पांडे
(मजिस्ट्रेट FST टीम)
2. उ0नि0 नेहा राणा
(प्रभारी चौकी बेस)
3. हे0कां0प्रो0 राजेंद्र प्रसाद
4. का0 संतोष सिंह
5. का0 बलवंत सिंह
6. करन कुमार वीडियोग्राफर