अल्मोड़ा: शराब के नशे में एक दूसरे से वाहन भिड़ाने पर 02 चालक गिरफ्तार

दिनांक 28.05.2022 को लिंक रोड पर टैक्सी स्टैंड के पास दो वाहन UK01B3615 स्कूटी एवम वाहन UK02A2473 बुलेरो की आपस मे टक्कर हो गई, गश्त कर रहे इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत द्वारा दोनों वाहन चालकों का एल्कोमीटर टेस्ट किया तो दोनो वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए ।

दोनों चालक को किया गिरफ्तार

स्कूटी चालक चंद्रेश पंत पुत्र नागेश पंत निवासी काना-कोटुली, झाकरसैम,अल्मोड़ा तथा बुलैरो चालक अनिल आर्या पुत्र नारायण राम निवासी मंडलसेरा,भुल्युरा, बागेश्वर को मौके पर गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण एवम प्राथमिक उपचार कराया गया ।

दोनों वाहन सीज

  दोनों वाहनों को सीज किया , वाहन चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।