जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए गए ”इवनिंग स्टॉर्म अभियान” के अंतर्गत इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील कुमार ,का0 रवि शंकर द्वारा लोधिया बैरियर के पास चैकिंग के द्वौरान वाहन संख्या 1• UK04TB2744 एर्टिगा टैक्सी कार जो दिल्ली से सवारियां लेकर पिथौरागढ़ जा रही थी, के वाहन चालक ललित मोहन पुत्र लोकमणि निवासी ग्राम ऐराडी, पोस्ट चौकोड़ी ,बेरीनाग पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर वाहन को मौके पर सीज किया गया।
वाहन सीज-
वहीं वाहन में सवार व्यक्तियों को अन्य वाहन में बिठाकर उनके गंतव्य को रवाना किया गया । तथा एल आर साह रोड पर 01 मोटरसाईकिल संख्या UK01B6296 के वाहन चालक जितेंद्र प्रकाश पुत्र सुदर्शन प्रसाद निवासी ग्राम सैल , पाताल देवी अल्मोड़ा को शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाया। दोनो वाहन चालकों को शराब के नशे मे वाहन चलाने पर धारा 185/202/207 मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहनों को मौके पर सीज किया गया ।