अल्मोड़ा: 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ समापन, 45 प्रतिभागियों ने लिया प्रशिक्षण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका बुधवार को समापन हो गया है।

प्रशिक्षण का आयोजन

यह प्रशिक्षण हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो एके जोशी के संरक्षण एवं उद्यमिता केंद्र के नोडल डॉ. विवेक कुमार आर्या के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 45 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें जरूरी जानकारियां दी गई।

जताया आभार

इस मौके पर नोडल डॉ. विवेक कुमार आर्या ने प्राचार्य, डॉ. शालिनी टम्टा तथा अन्य सदस्यों एवं प्रशिक्षकों आभार जताया।