अल्मोड़ा: 12 ग्राम सभाओं को मिलेंगे प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य.. 21नवंबर से चुनाव की प्रक्रिया की जाएगी शुरू- जिला निर्वाचन अधिकारी

अल्मोड़ा जिले में रिक्त प्रधान विहीन ग्राम सभाओं में निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो गई है। जल्द ही जिलेभर में प्रधान विहीन 12 ग्राम सभाओं को प्रधान और क्षेत्र पंचायत मिल सकेंगे। प्रशासन की ओर से पंचायती उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 21 नवंबर से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तात्कालिक रूप से हुई प्रभावी

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से संबंधित प्रादेशिक निर्वाचक निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तात्कालिक प्रभाव से प्रभावी हो गई है। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर से निर्धारित जनपद के समस्त विकासखंडों की संबंधित ग्राम पंचायतों जिनमें सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत के उप निर्वाचन कार्य कराये जा रहे हैं, से निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी कर दिए हैं नियुक्त

इसके अवाला रिक्त पदों और स्थानों में उप निर्वाचन संपन्न कराने के लिए विकास खंडों में निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिये हैं।