अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने वाले 12 आवेदकों ने भवन को दी जानी वाली राशि लेने से मना कर दिया है। वहीं 2020-21 में आवेदन करने वाले 53 में से 41 लाभार्थियों को अलग-अलग किस्तों में धनराशि दी जा चुकी है।
योजना का लाभ लेने से मना-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की शुरुआत 2015 में की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पक्के किफायती आवास उपलब्ध कराए जाते हैं। पात्र लाभार्थियों को अलग-अलग पांच किस्तों में दो लाख तक की धनराशि दी जाती है। योजना के तहत साल 2021-21 में 53 लोगों ने आवेदन किया था। जिसके बाद लाभार्थियों के आवेदनों की जांच की गई। लेकिन इसमें 12 लोगों ने आवास के लिए मिलने वाली धनराशि लेने से मना कर दिया है। हालांकि आवेदन कर्ताओं के धनराशि लेने से मना करने के अलग-अलग कारण बताए है।