अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज शनिवार को सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति का 12 वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। मालरोड स्थित एक होटल सभागार में यह सम्मेलन आयोजित हुआ।
शासन-प्रशासन से जल्द निराकरण की मांग की
जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वेतन आयोग में सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी को भी शामिल करने, मेडिकल एलाउंस एक हजार से बढ़ाकर चार हजार करने, पेंशन में बीस फीसदी बढ़ोत्तरी करने, पैरामिलिट्री से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समान वेतन का लाभ दिए जाने, सीनियर सिटीजन और पेंशनर्स को रेल भाड़े में छूट दिए जाने समेत अन्य मांग भी की। साथ ही शासन-प्रशासन से जल्द निराकरण की मांग उठाई।
रहें मौजूद
इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. पीसी जोशी, एमबी साह, हषर्वधन चौधरी, बिशन सिंह, पान सिंह मेहरा, आरके खुल्बे, एनसी जोशी, जेसी पाठक, आरपी जोशी, एएस कार्की, महेश आर्या, जीएस सुप्याल, डॉ. पीएस नेगी, सतीश चंद्र पंत, मोहन चंद्र पांडे समेत कई सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी मौजूद रहे।