अल्मोड़ा: 132 अभ्यर्थियों ने दी सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा

उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा अल्मोड़ा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाये गये केंद्र में कुल 132 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 160 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

160 अभ्यर्थी प्रारंभिक सिविल जज परीक्षा से अनुपस्थित रहे:

परीक्षा में कुल पंजीकृत 292 अभ्यर्थियों में से 132 ने परीक्षा दी। जबकि 160 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी शुभाष चंद्र भट्ट ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

अल्मोड़ा नैनीताल समेत कई जिलों के अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा:

बताया कि परीक्षा कोविड नियमों के तहत आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल समेत अन्य जिलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

सुरक्षा व्यवस्था और कोविड नियमों का रखा ध्यान:

परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। साथ ही परीक्षा कोविड नियमों के तहत आयोजित की गई। यहां परीक्षा संपन्न कराने में राइंका के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक मदन सिंह मेर, राजेंद्र सिंह कनवाल आदि ने सहयोग किया।