अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती धूमधाम से आयोजित होगी।
विभिन्न विभागों द्वारा लगेंगे जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल
इस संबंध में आज गुरूवार को एक बैठक आयोजित हुई। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि आगामी दस सिंतबर को जयंती पर कार्यक्रम पर चर्चा हुई।बताया कि जयंती समारोह की शुरुआत सुबह सात बजे नंदादेवी प्रांगण से मूर्ति स्थल तक प्रभातफेरी से होगी। इसके बाद पंडित पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंडित पंत की जन्मस्थली खूंट में उनके स्मारक पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने खूंट में स्मारक की सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, टेंट आदि की सभी आवश्यक तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
रहें मौजूद
इस बैठक में एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, सीओ विमल प्रसाद, तहसीलदार ज्योति धपवाल, डीडीओ संतोष पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, ललित मोहन भट्ट, विनोद कुमार पांडे, गिरीश चंद्र शर्मा, हेम चंद्र जोशी, हिमांशु तिवारी, राजेश सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।