अल्मोड़ा: रोजगार मेले में 460 पदों के सापेक्ष पंहुचे 178 युवा, इतने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के बाद हुआ चयन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में बीते कल शनिवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

रोजगार मेले का आयोजन

जानकारी के अनुसार जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, ऑपरेटर, सुरक्षा गार्ड, डिलीवरी बॉय और बीमा सलाहकार आदि के 460 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेला लगा। इस रोजगार मेले में 460 पदों के सापेक्ष महज 178 युवा रोजगार मेले में पंहुचे। जिसमे 60 युवाओं का साक्षात्कार के आधार पर चयन हुआ। इसमें एलआईसी अल्मोड़ा, इनोव सॉल्यूशन गुरुग्राम, जीनियस ग्रुप नोएडा, टाटा मोटर्स रुद्रपुर, जीफोरएस सिक्योरिटी, जेडएफ राने कंपनी ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। जिसमे 60 अभ्यर्थियों का रिक्त पदों पर चयन हुआ। अन्य युवाओं को दूसरे चरण में मौका मिलेगा।