अल्मोड़ा: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिले में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 22 वादों का निस्तारण कर 68 हजार 900 रुपये का अर्थदंड वसूला गया।
यहां हुआ इतने मामलों का निस्तारण
रविवार को जिला न्यायालय अल्मोड़ा एवं वाह्य न्यायालय रानीखेत, द्वाराहाट और भिकियासैंण में आयोजित मासिक लोक अदालत में न्यायाधीश अल्मोड़ा न्यायालय 15 वादों, सिविल जज (जूडि) न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत में 2 वादों, सिविल जज (जूडि) द्वाराहाट न्यायालय 2 वादों , सिविल जज (जूडि) न्यायिक मजिस्ट्रेट भिकियासैंण न्यायालय में तीन मामलों का निस्तारण किया गया।