अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के राजकीय शिशु सदन (बाल गृह) में बीते सोमवार को एक 22 दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के पास बख स्थित राजकीय शिशु सदन में चार दिन पूर्व चम्पावत से 22 दिन के नवजात शिशु को लाया गया था। वहीं इस संबंध में प्रभारी शिशु सदन ने बताया कि सोमवार सुबह और दिन में शिशु सदन के कर्मचारियों ने नवजात को दूध पिलाने के बाद सुला दिया था। वहीं करीब शाम पांच बजे नवजात के कोई मूवमेंट नहीं करने पर कर्मचारियों ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मासूम को बेस अस्पताल ले जा जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीडीओ ने मामले में दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
वहीं इस घटना के मामले में सीडीओ आकांशा कोंडे ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। मौत के असल कारण जानने के लिए मासूस के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।