अल्मोड़ा: एसएसजे में 220 छात्र-छात्राओं को कोविड के टीके लगाए गए

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा परिसर की अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो.इला साह ने जानकारी  देते हुए बताया कि परिसर के विभिन्न संकायों/कक्षाओं में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को आज (दिनांक 8 जनवरी,2022) को कोविड का टीका लगाया गया। इस टीकाकरण कार्यक्रम में 220 छात्रों को-वैक्सीन के टीके लगाए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाया। 
उन्होंने बताया कि  जिन विद्यार्थियों ने टीके नहीं लगाए हैं वो स्थानीय संग्रहालय  में जाकर टीका लगाएं।

विशेष सहयोग रहा

इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रशासन प्रो प्रवीण बिष्ट, कला संकायाध्यक्ष, प्रो पुष्पा अवस्थी और DSW बोर्ड के सदस्य प्रो.रुबीना अमान, डॉ.गीता खोलिया,डॉ. संजीव आर्या, डॉ.कुसुमलता आर्य, डॉ.मनोज बिष्ट, डॉ.पुष्पा वर्मा, डॉ. रवींद्र पाठक, डॉ.ललित जोशी, डॉ उमंग, डॉ. प्राची जोशी ने टीकाकरण हेतु जिम्मेदारियां निभाई और 24वीं वाहिनी की ए.एन.ओ  लेफ्टिनेंट (डॉ) ममता पंत एवं 24 वाहिनी के एनसीसी के कैडेट्स कल्पना गुरुरानी, प्रीति राणा, नेहा साह (UO), हेमा रावत, स्वेता गोश्वामी (सार्जेंट) का विशेष सहयोग रहा।

यह रहे उपस्थित

चिकित्सा विभाग के डॉ.सी.एस जोशी (पीएससी), आकांक्षा , पूजा सिंह, फार्मासिस्ट जे.एस. देवरी, पी.एस. बिष्ट, सागर सिंह, पीआरडी के श्री प्रकाश काण्डपाल, मदन सिंह की टीम ने वैक्सीन लगाकर कोविड के प्रति जागरुक भी किया।  इस अवसर पर  अधिष्ठाता छात्र कल्याण  के श्री मनीष तिवारी, श्री भुवन विद्यार्थी, श्री गुलाब, श्रीमती देबकी ने वेक्सीनेशन की प्रक्रिया में सहयोग किया।