अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला व विज्ञान शोध समिति एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यू कास्ट मानसखंड साइंस सेंटर अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 25 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
इस शिविर के प्रथम चरण में उत्तराखंड की लोक कला ऐपण के साथ शुरुआत की गई। इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा नगर के मेयर अजय वर्मा भी मौजूद रहे।
महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए किया प्रेरित
अल्मोड़ा नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को संबोधित करते हुए अजय वर्मा ने महिलाओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग़ करने के लिए प्रेरित किया किया एवं निगम द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। मानस खंड साइंस सेंटर से आए सीनियर साइंटिस्ट एवं इंचार्ज डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी ने बताया की किस तरह UCOST इस वर्ष पूरे उत्तराखंड में 1000 महिला एंटरप्रेन्योर तैयार करने जा रहा है। इन प्रशिक्षण के द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया। रोजगार लेने वाले नहीं देने वाले बने।
दिया जाएगा प्रशिक्षण
संस्था के अध्यक्ष हेमंत कुमार जोशी से हुई वार्तालाप में उनके द्वारा बताया गया की संस्था के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में इस बार रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत वर्ष भर विभिन्न स्वरोजगार पैदा करने वाले प्रशिक्षण महिलाओं को दिए जाएंगे। प्रशिक्षण के अगले चरणों में जूट के बैग बनाना,मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, पीरूल से कोयला बनाना जैसे प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इस मौके पर संस्था के सचिव कमल पांडे, नमिता टम्टा ,पंकज कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गायत्री जोशी द्वारा किया गया।