अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में लघु सिंचाई विभाग 11 ब्लॉकों में 294 सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारेगा।
पीएमकेएसवाई योजना के तहत 294 योजनाओं को मिली स्वीकृति
मिली जानकारी के अनुसार 15.86 करोड़ रुपये से यह कार्य होगा। इससे पांच हजार से अधिक किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बताया है कि इन योजनाओं से 12,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई होगी। इस संबंध में लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बताया गया है कि टैंक, हौज, नहर के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचेगा। जिसमें टैंक से खेतों तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी, इससे किसान आसानी से अपने खेतों तक पानी पहुंचा सकेंगे। इससे किसानों को लाभ मिलेगा।