अल्मोड़ा: लापता है 35 साल का संजय कुमार, सूचना मिलने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के गोलना करड़ियां निवासी एक युवक संजय कुमार टम्टा 13 सितंबर को ध्याड़ी से अल्मोड़ा को निकला था। जो तब से लापता है। सूचना मिलने पर यहां संपर्क करें।