अल्मोड़ा: पीसीएस प्री परीक्षा में 3881 अभ्यर्थी पंजीकृत, इतने अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस की परीक्षा का आयोजन हुआ।

परीक्षा का आयोजन

परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। विभिन्न केंद्रों में सुबह-शाम दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई। जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 3881 अभ्यर्थियों में से 2357 ने परीक्षा दी, जबकि 1554 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। पहली पाली की परीक्षा में पंजीकृत 3881 में से 1524 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में कुल 2327 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1554 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।