अल्मोड़ा: 400 सोलर लाइटों से जगमगा उठेंगी गांवों और शहरों की अंधेरी गलियां, आवाजाही में मिलेगी राहत, 64 लाख की धनराशि स्वीकृत

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। शहर में और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरी गलियां भी अब रात में बिजली की रोशनी से जगमगा उठेंगी। उरेडा विभाग शहर और गांव की गलियों में 400 सोलर लाइट लगाएगा। सोलर लाइट लगने से रात में लोग आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।

64 लाख 50 हजार की राशि की गई है स्वीकृत

नगर और ग्रामीण इलाकों में कई गलियों, आम रास्तों में पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। रात में आवाजाही करने पर लोगों को जंगली जानवरों से खतरा रहता है। अंधेरे में तेंदुए समेत सूअर गांवों में आ जाते हैं। अब लोगों को जल्द इससे निजात मिलेगी। जिला योजना के तहत उरेडा अल्मोड़ा के 11 विकासखंडों में 64 लाख 50 हजार की राशि से सोलर लाइट लगाएगा।

प्रकाश की व्यवस्था होने से लोगों को मिलेगी सुविधा

गलियों और रास्तों में पथ प्रकाश की व्यवस्था होने से लोगों को सुविधा मिलेगी। सोलर लाइट लगाने के लिए उरेडा को राशि मिल चुकी है। जल्द योजना के धरातल पर उतरने से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरी गलियां सोलर लाइट की रोशनी से जगमगाएंगी।

बिजली की बढ़ती खपत भी होगी कम

उरेडा ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को अंधेरी गलियों से मुक्ति देने के साथ बढ़ती बिजली खपत को भी कम करेगा। जिले में 400 सोलर लाइट लगाने से बिजली की खपत कम होगी। इससे यूपीसीएल को भी अतिरिक्त बोझ से राहत मिलेगी।

जिले में सोलर लाइट को स्थापित करने के लिए चल रही है टैंडर प्रक्रिया

मनोज कुमार बजेठा, परियोजना अधिकारी उरेडा अल्मोड़ा ने बताया कि जिले में सोलर लाइट को स्थापित करने के लिए अभी टैंडर प्रक्रिया चल रही है। अगले महीने से जिले में प्राथमिकता के आधार पर 400 लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा।