अल्मोड़ा: 435 बुजुर्ग और दिव्यांगों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान


अल्मोड़ा जिले की सभी छह विधानसभाओं में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों के डाक मतपत्रों से मतदान प्रक्रिया जारी है।

मतपत्रों से मतदान की प्रक्रिया जारी-

इसी क्रम में शनिवार को दूसरे दिन जिले में कुल 435 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया। जिसके बाद अब सात फरवरी तक शेष मतदाताओं से भी वोटिंग करवाई जाएगी। इस बार यह व्यवस्था करवाई गई है। अल्मोड़ा, जागेश्वर, सोमेश्वर, रानीखेत, सल्ट और द्वाराहाट जिले की सभी छह विधानसभाओं में फार्म 12 डी के तहत कुल 2989 बुजुर्ग और 313 दिव्यांगों को डाक मतपत्र से मतदान के लिए चिन्हित किया गया। घर-घर मतदान के लिए 165 पोलिंग पार्टियाें को दायित्व सौंपा गया।

अब तक हुए मतपत्रों से इतने मतदान-

बीते गुरुवार को एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान से पोलिंग पार्टियों को मतदान के लिए रवाना किया गया। लेकिन पहले दिन के मतदान में ही बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी के बीच पहले दिन 1454 बुजुर्ग और दिव्यांगों को घरों में डाक मतपत्रों से मतदान करवाया गया। शुक्रवार को दूसरे दिन भी कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश से दिक्कतें बढ़ी। जिसके चलते जागेश्वर विधानसभा में मतदान स्थगित किया गया। जबकि अन्य पांच विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया जारी रही। इस दौरान दूसरे दिन भी 80 वर्ष से अधिक उम्र के 373 और 62 दिव्यांगों को मतदान करवाया गया। इधर शनिवार को सभी छह विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया जारी रही। फंसी हुई पोलिंग पार्टियां भी लगातार अभियान में जुटी रहीं। देर शाम तक गांवों और नगरीय क्षेत्रों में मतदान चले। अब तक दो दिनों में जिले में कुल 1889 मतदान हो गए हैं। अब सात फरवरी तक 1176 मतदान होने हैं।