अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारियां चल रही है। जिसमें इस बार अल्मोड़ा जिले के 480 बूथों पर कैमरे लगाए जाएंगे।
जिला निर्वाचन विभाग ने किया 480 बूथों का चयन
मिली जानकारी के अनुसार चयनित बूथ में वेब कैमरे लगाने की योजना हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने जिले के 480 बूथों का चयन किया है। इन बूथों में वेब कैमरे लगाए जाने हैं। जिससे इन बूथों में होने वाली सभी गतिविधियों का अफसर सीधा प्रसारण देख सकेंगे। नई तकनीक से बूथ हाइटेक बनाए जाएंगे। इसके लिए कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।