अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के सखी बूथों में 57.99 फीसदी महिलाओं ने दिए वोट

महिला वोटरों को मतदान करने के लिए बनाये गये सखी बूथों पर सभी छह विधानसभाओं में महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया:

महिला बूथ होने की जानकारी मिलने के बाद महिलाओं ने अपने क्षेत्र के बूथों में पहुंचकर मतदान करने में उत्सुकता दिखाई।

सभी छह विस क्षेत्रों में बने सखी बूथों में महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया:

जागेश्वरविधानसभा के सखी बूथ पर महिलाओं ने सर्वाधिक मतदान किया। अल्मोड़ा विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाएं गए सखी बूथ पर कुल 49.94 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की। विधानसभा सोमेश्वर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित सखी बूथ में कुल 60.29, जागेश्वर विधानसभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चायखान में 70.96 फीसद मतदाताओं ने अपने मतों को प्रयोग किया। द्वाराहाट में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 58.22, सल्ट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुमाड़ के सखी बूथ में 48.56 और रानीखेत विधानसभा मालरोड छावनी प्राथमिक विद्यालय में 66.11 फीसद महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।