अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें

अल्मोड़ा : जिलेभर में व्यापारियों को टैक्स में आ रही परेशानियों के संबंध में राज्य कर विभाग की ओर से गुरुवार को बैठक आयोजित की गई।

टैक्स में आ रही दिक्कतों का हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया

गुरुवार को आयोजित बैठक में व्यापारियों को टैक्स से संबंधित आ रही परेशानियों से अवगत कराया गया। इस मौके पर सहायक आयुक्त राज्य कर अधिकारी नितिन सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए टैक्स में आ रही दिक्कतों का हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

इस साल पर्यटन सीजन अच्छा रहने के कारण राज्य कर में वृद्धि हुई

उन्होंने बताया कि विगत साल की अपेक्षा इस साल मार्च 2022 तक कर में 58 फीसद की वृद्धि हुई है, जो कि विगत साल 2021 मार्च तक 5 करोड़ और 18 लाख था। इस साल टैक्स बढ़कर 8 करोड़ 22 लाख पहुंच गया है। इसमें गत वर्ष होटलों से 15 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस साल पर्यटन सीजन अच्छा रहने के कारण राज्य कर में वृद्धि हुई है।

प्रत्येक माह होगा मीटिंग का आयोजन

अब प्रत्येक माह  व्यापार मंडल के साथ राज्य कर विभाग की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा ।  जिसमें कर विभाग द्वारा व्यापारियों की समस्या सुनीं जाएंगी व उनका निराकरण किया जाएगा ।

ये रहे मौजूद

बैठक में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह,नगर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव अमन नज्जौन, अमरनाथ जॉन समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।