अल्मोड़ा जिले के सभी ब्लाक में मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया। हालांकि इससे पूर्व 16 मार्च को अल्मोड़ा से इसकी शुरूआत हो गई थी। लेकिन अन्य कहीं अब तक 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका था।
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान तेज:
इधर पहले दिन जिले में कुल 873 बच्चों को टीके की पहली डोज लगाई गई। जबकि सभी वर्गों में कुल 1680 लोगों को टीका लगा। कोरोना से बचाव को जिले में टीकाकरण अभियान तेज हो गया है। पूर्व में युवाओं और फिर किशोरों का टीकाकरण किया गया।
ब्लाक स्तरों में भी 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण:
अब 16 मार्च को 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी जिला मुख्यालय से टीकाकरण की शुरूआत हो गई थी। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी अन्य ब्लाकों में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं हो सका था। होली पर्व के बीच भी टीकाकरण में ब्रेक रहा।
मंगलवार को 873 बच्चों को टीका लगाया गया:
इधर मंगलवार को सभी ब्लाकों में टीकाकरण की शुरूआत हो गई है। इस दौरान जिले भर में 12 से 14 वर्ष के 873 बच्चों को टीका लगाया गया। सीएमओ डा. आर.सी. पंत ने बताया कि अब बुधवार से भी टीकाकरण जारी रहेगा।