अल्मोड़ा: 9-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, फाइनल मुकाबले में ब्राइट इन कॉर्नर ने जीता मुकाबला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से 9-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका समापन हो गया है।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस प्रतियोगिता के तहत फाइनल मुकाबले में ब्राइड-इन-कॉर्नर की टीम ने जीत दर्ज की। यह प्रतियोगिता हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, कैलाश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद ब्राइड-इन-कॉर्नर और एएफसी खत्याड़ी के मध्य मुकाबला खेला गया। मुकाबले के अंतिम चरण तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद पेनाल्टी शूट आउट हुआ। जिसमें ब्राइड-इन-कॉर्नर ने जीत दर्ज की। अतिथियों की ओर से विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रहें मौजूद

इस मौके पर यहां मेयर अजय वर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, बीएस मनकोटी, रवि रौतेला, पुष्कर सिंह नेगी, किशन गुरुरानी, प्रेम सिंह सांगा, गोपाल सिंह खोलिया, नंदन सिंह कनवाल, भावेश बिष्ट भय्यू, विनीत बिष्ट, शेखर लखचौरा, राजेंद्र बोरा, राजेश बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, सोबन कनवाल आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।