रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेन्टों में शराब पीने, पिलाने व बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही हेतु नियमित रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
अभियुक्त के कब्जे से दो पेटियों में 95 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक- 19/03/2023 को थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा आटी बैंड दन्या क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त कृष्ण सिंह के कब्जे से दो पेटियों में 95 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
दन्या क्षेत्र में मंहगे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से ले जा रहा था शराब
मामले में थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह ने बताया कि अभियुक्त हल्द्वानी से कम दाम में खरीदी शराब को दन्या क्षेत्र में मंहगे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से ला रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा चैंकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
कृष्ण सिंह, उम्र 42 वर्ष पुत्र शिव सिंह निवासी सिंडिया खेत पो0 चनडूंगरी, राजस्व क्षेत्र भनोली, जिला अल्मोड़ा
बरामदगी
02 पेटी मैक डाँवेल अवैध अग्रेजी शराब (कुल 95 पव्वे)
कीमत 12000/- ( बारह हजार रुपये)
पुलिस टीम
1- हे0कानि0 संजय कापड़ी, थाना दन्या
2-होमगार्ड विमल गोस्वामी, थाना दन्या