अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी चुनाव को लेकर शिक्षकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। मतदान के दौरान हुई भारी बारिश भी शिक्षकों का जोश कम नहीं कर पाई। नतीजा रहा कि बारिश के साथ वोटों की भी जमकर बौछार हुई। कुल 97 फीसदी डेलिगेट्स ने मतदान में हिस्सा लिया।
राम सिंह चौहान बने अध्यक्ष वहीं महामंत्री पद पर रमेश चंद्र पैन्यूली जीते
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव में राम सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रवींद्र राणा को 993 मतों से हराकर प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए। जबकि, महामंत्री पद पर रमेश चंद्र पैन्यूली (852 वोट), संयुक्त मंत्री पद पर जगदीश सिंह बिष्ट (1008 वोट) और कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह सजवाण (485 वोट) चुने गए। अध्यक्ष पद पर राम सिंह चौहान ने 1539 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि रवींद्र राणा ने 546 वोटों के साथ दूसरे स्थान और सोबन सिंह माजिल 472 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार चौधरी ने 842 वोट पाकर ने जीत दर्ज की।
सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया, 74 ने नहीं किया मतदान
राजकीय शिक्षक संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन के अंतिम दिन पांच पदों के लिए मतदान होना था। मतदान के लिए प्रदेश भर से 2770 डेलिगेट्स बनाए गए थे। सुबह छह बजे से ही जीआईसी परिसर में शिक्षकों की हलचल शुरू हो गई थी। सुबह आठ बजे से पहले ही मुख्य सड़क से मतदान स्थल तक समर्थकों को हुजूम उमड़ पड़ा। आलम यह रहा कि पैदल मार्ग में शिक्षकों को चलने तक के लिए जगह नहीं मिली। हर एक कदम पर प्रत्याशियों के समर्थक डेरा जमाए हुए थे।
2770 में से 2696 डिलिगेट्स ने किया मताधिकार का प्रयोग
मतदान शुरू होते ही बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया। बारिश की बौछारों का समर्थकों और प्रत्याशियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान बारिश के साथ मतदान भी जारी रहा। ठीक एक बजे मतदान खत्म हुआ। तब तक 2770 में 2696 डेलिगेट्स मतदान कर चुके थे। महज 74 डेलिगेट्स ऐसे रहे जो मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। सफल मतदान के लिए प्रत्याशियों ने मतदान अधिकारियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
अंतिम स्थान पर हरिद्वार, बागेश्वर का रहा शतप्रतिशत योगदान
अल्मोड़ा में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी चुनाव में सबसे अधिक भागीदारी टिहरी गढ़वाल और अल्मोड़ा जिले के डेलिगेट्स ने निभाई, जबकि हरिद्वार के डेलिगेट्स की संख्या ने उन्हें आखरी पायदान में खड़ा किया। इसके अलावा बागेश्वर के डेलिगेट्स ने शत-प्रतिशत मतदान किया।
राजकीय शिक्षक संघ के लिए 97.32 फीसदी डेलिगेट्स ने किया मतदान
चुनाव अधिकारी के मुताबिक राजकीय शिक्षक संघ के लिए 97.32 फीसदी डेलिगेट्स ने मतदान किया। संख्या बल में सबसे अधिक वोट टिहरी गढ़वाल के डेलिगेट्स ने डाले। यहां टिहरी 414 में से 407 डेलिगेट्स ने वोट डाले। दूसरे नंबर पर रहे अल्मोड़ा जिले के 357 डेलिगेट्स में से 346 ने मताधिकार का प्रयोग किया। हरिद्वार में सबसे कम 90 में से 82 डेलिगेट्स ने वोट दिया, जबकि बागेश्वर 105 में से 105 वोट के साथ शतप्रतिशत वोट में कामयाब रहा। इसके अलावा देहरादून के 247 डिलिगेट्स में 241, पौड़ी में 312 में से 303, रुद्रप्रयाग में 146 में से 139, चमोली में 204 में से 199, उत्तरकाशी 150 में से 148, पिथौरागढ़ 181 में से 175, चम्पावत 118 में से 115, ऊधमसिंह नगर 166 में से 163, नैनीताल 286 में से 277 डिलिगेट्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।