केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल का परिणाम घोषित हुआ जिसमें स्प्रिंग डेल्स स्कूल की छात्र छात्राओं ने सर्वस्व स्थान प्राप्त किया। जिसमें 12वी में प्रतिभा की धनी कृति लटवाल ने 90.16% अंकों के साथ प्रथम द्वितीय स्थान पर मोहित बिष्ट 88.6% प्रतिशत व तृतीय स्थान में प्रज्ञा शर्मा 85% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हाई स्कूल में मानस रहे प्रथम स्थान पर
हाई स्कूल में प्रथम स्थान में मानस वाणी 91.1 प्रतिशत द्वितीय स्थान में तन्मय आर्य 88% एवं तृतीय स्थान में हार्दिक बेस्ट 85% अंक प्राप्त किए।विद्यालय ने अपनी कठिन परिश्रम व योग्य तथा अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलता प्राप्त की ।
12वीं का 98% रहा परिणाम
12वीं का परिणाम 98% रहा एवं दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा जिसके लिए स्प्रिंग डेल्स स्कूल की आदरणीय प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल व प्रधानाचार्य संदीप जोशी शैक्षणिक हेड विपुल कार्की एवं सचिन अग्रवाल ने बड़े हर्ष के साथ छात्र और छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।