अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के राजीव नवोदय विद्यालय चौनलिया से एक मामला सामने आया है।
छात्र की पिटाई का मामला
मिली जानकारी के अनुसार जिसमें एक 12वीं के छात्र ने जूनियर छात्र की बेल्ट से बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसमें छात्र को गंभीर चोटें आई है। जिस पर 11 वीं के छात्र चौनलिया निवासी पिता प्रकाश चंद्र ने कहा कि रैगिंग के नाम पर 12वीं के छात्र ने अपने लिए भोजन मंगाया, लेकिन भोजन नहीं लाने से गुस्साए सचिन ने पवन पर हमला कर दिया और अपनी बेल्ट से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसमें वह घायल हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र भतरौंजखान भर्ती किया गया है। इससे पहले भी एक मामला सामने आया था।
की जा रहीं जांच
इस संबंध में परिजनों ने स्कूल प्रशासन से आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बीईओ रवि मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।