अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस ने करोड़ रूपए की धोखाधड़ी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस में दी थी तहरीर
जानकारी के अनुसार दिनांक 27/10/2024 को वादी पंकज प्रकाश द्वारा तहरीर दी गई कि विपिन चमोली द्वारा वर्ष 2021 से विभिन्न तिथियों पर लगभग 88 लाख रुपये एक फार्मा कंपनी में निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच/झांसा देकर ले लिये थे,जिसमें से कुछ धनराशि वापस कर दी थी और 29 लाख की धनराशि हड़प लिये हैं। जिस आधार पर थाना भतरौजखान में एफआईआर नं0 42/2024 पंजीकृत की गई थी। विवचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया की उपरोक्त अभियुक्त द्वारा वादी सहित कुल 8 लोगों से लगभग 1.85 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में निरीक्षक सुशील कुमार थानाध्यक्ष भतरौजखान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही थी। अभियुक्त द्वारा पहचान और निवास बार-बार बदला जा रहा था।सर्विलांस सेल की सहायता से पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों से दिनांक 05/07/2025 को लाजपत नगर दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त विपिन चमोली 29 वर्ष पुत्र दिनेश प्रसाद चमोली निवासी-जुगड़गांव तहसील न्यू-टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल हाल निवास 3/614 टॉप फ्लोर दक्षिण पुरी अंबेडकर नगर दक्षिण दिल्ली को वादी पंकज प्रकाश से 88 लाख व अन्य 7 लोगों से लगभग 97 लाख रुपये कुल 8 लोगों से लगभग 1.85 करोड़ रुपये निवेश के नाम पर ठगे थे।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1. उ0नि0 मीना आर्या-थाना भतरौजखान
2. हेड कानि0 राजा राम-थाना भतरौजखान
3. कानि0 नीरज पाल- थाना भतरौजखान
4. कानि0 बलवन्त प्रसाद- सर्विलांस सैल