अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 21/07/2024 को एक सज्जन नागरिक जिनको होटल मैनेजमेंट अल्मोड़ा के पास एक कीमती फोन मिला था, जिसके स्वामी का पता नही चल पा रहा था,तो उनके द्वारा उस कीमती फोन को उसके स्वामी तक पहुंचाने के लिये अल्मोड़ा पुलिस के एसआई(एम) हीरा सिंह, प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सुपुर्द किया गया।
पुलिस का आभार जताया
अल्मोड़ा पुलिस के एसआई(एम) द्वारा मोबाईल स्वामी बलवंत गिरी निवासी- आकाशवाणी नीयर रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा का पता लगाकर आज दिनांक 22/07/2024 को पुलिस कार्यालय में कीमती फोन को उनके सुपुर्द किया गया।मोबाईल स्वामी ने कीमती फोन वापस पाकर सज्जन नागरिक व अल्मोड़ा पुलिस के एसआई(एम) की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।