अल्मोड़ा: बेतालेश्वर मंदिर में वैशाखी मेले का हुआ भव्य आयोजन, हजारों की संख्या में उमड़े भक्त, लिया महादेव का आर्शीवाद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के बेतालेश्वर मंदिर में बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति द्वारा वैशाखी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों से मंदिर आकर महादेव के दर्शन किये तथा प्रसाद ग्रहण किया।

वैशाखी मेले का भव्य आयोजन‌ के बाद समापन

जिसमें दिनांक 18 मई शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से शिव पूजन, रुद्राभिषेक व हवन का आयोजन किया गया। वहीं आज 19 मई रविवार को प्रात: 7:00 बजे से सुन्दर‌काण्ड का पाठ तथा 10:00 बजे से महादेव को भोग लगाने के बाद भंडारा शुरू किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष श्री रामअवतार अधवाल ने इस यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी भक्तों का आभार व्यक्त करते हरे उनका धन्यवाद दिया है।

इस असुविधा पर जताया रोष

इस बात पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। बार बार अनुरोध के पश्चात भी लोक निर्माण विभाग द्वारा बेतालेश्वर-स्यालीधार रोड को दुरूस्त नहीं किया गया। जिससे भक्तों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस संबंध में जन-प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया था परन्तु इस सम्बन्ध में उनके ‌द्वारा भी सहयोग नहीं किया गया। समिति के अध्यक्ष द्वारा मेले में हुई‌ असुविधा के लिये खेद व्यक्त किया गया तथा शीघ्र ही एक समीक्षा बैठक करने के लिए महासचिव को निर्देशित किया गया कि वह सप्ताह के अन्दर एक बैठक आहुत करें।

रहें शामिल

आज के आयोजन में समिति के पदाधिकारी, सदस्यों के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि शामिल रहें।