अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नव वर्ष के आगमन पर धौलछीना स्थित विमलकोट शक्तिपीठ भगवती मंदिर में हर वर्ष लगने वाले मेले की तैयारियां जोरों पर है।
मेले का होगा भव्य आयोजन
इस संबंध में मंदिर कमेटी के प्रबंधक दरवान सिंह रावत ने बताया कि नव वर्ष के प्रथम दिवस पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही हल्द्वानी से भजन कीर्तन मंडली तथा कुमाऊं के स्टार गायक चंद्रप्रकाश तथा राकेश पनेरु ,बलबीर राणा समेत कई संगीतकार रंगारंग, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 9 बजे से शाम 4 तक होगा।
पिछले वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा मेले की आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है मंदिर परिसर में लगभग 3 हजार दर्शनार्थियों के बैठने वह भोजन की व्यवस्था की गई है। जन सहयोग से परिसर में भक्तों के बैठने वह भंडारे की उचित व्यवस्था की गई है। इस वर्ष नव वर्ष पर लगने वाले मेले में पिछले वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। धौलछीना से मंदिर तक पैदल सड़क को खुलवा दिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए प्रातः 7 से देर रात्रि तक मंदिर दर्शन के लिए खोला जाएगा।
पुलिस बल रहेगी तैनात
इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी। धौलछीना से जाने वाले यात्रियों जाम की स्थिति पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। जाम लगने की स्थिति पर धौलछीना से मंदिर वाले मार्ग पर सटल सेवा चलाई जाएगी।