अल्मोड़ा: आज विजयदशमी पर नगर में निकली माताओं की भव्य शोभायात्रा, कोसी-सुयाल नदी के संगम में किया मूर्तियों का विसर्जन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज धूमधाम से बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरा पर्व मनाया गया।

नगर में निकली शोभायात्रा

इस मौके पर आज‌ दशमी पर नौ दिन तक चले दुर्गा महोत्सव का नगर में भव्य शोभायात्रा के साथ समापन हुआ। जिसमें विभिन्न स्थानों में स्थापित की गई नौ दुर्गाओं की नगर में शोभायात्रा निकाली गई। खत्याड़ी, नंदादेवी, ढुंगाधारा, राजपुरा, लक्ष्मेश्वर, धारानौला, चौघानपाटा, गंगोला मोहल्ला, ऑफिसर कॉलोनी, एनटीडी में स्थापित की गई दुर्गाओं प्रतिमाओं को भव्य शोभायात्रा के साथ शिखर तिराहे पर लाया गया। मां दुर्गा की शोभायात्रा मिलन चौक, लाला बाजार, कारखाना बाजार कचहरी बाजार, जौहरी मोहल्ला, खजांची मोहल्ला, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार, पल्टन बाजार से कैंट वाली सड़क होते हुए मुख्य सड़क तक पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ मां के दर्शन को उमड़ी। भक्तों के जयकारों से नगर क्षेत्र गुंजायमान रहा। भारी भीड़ के बीच भक्त ढोल-नगाड़ों के बीच माता के जयकारे लगाते रहे।

उमड़ी भक्तों की भीड़

इसके बाद में सभी दुर्गा मूर्तियों को भव्य शोभायात्रा के साथ क्वारब ले जाया गया। हनुमानगढ़ी मंदिर, चौसली निकट क्वाराब पुल के समीप दुंदेश्वर महादेव मंदिर के सामने बहने वाली कोसी-सुयाल नदी के संगम तट पर माता के जयकारे के साथ मूर्तियां विसर्जित की गई। नदी के संगम तट पर विर्सजन से पूर्व सभी माताओं की महाआरती लोधिया-चौसली स्तिथ माँ काली के दरबार में की गई।