अल्मोड़ा: राइका डीनापानी के विद्यार्थियों व शिक्षकों के दल‌ ने किया पीएम श्री राइका हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब का भ्रमण, जानी यह जानकारियां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज‌ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज डीनापानी के विद्यार्थियों एवं  शिक्षक शिक्षिकाओं के दल ने पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब का भ्रमण किया ।

दी यह जानकारी

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ0 कपिल नयाल ने विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस,3 d प्रिंटिंग की अवधारणा को समझाया एवं हैंड्स ऑन के माध्यम से डेस्कटॉप कटिंग सिस्टम, 3 d प्रिंटर , टेलिस्कोप, ओसिलोस्कोप आदि के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के  40 एवं जनपद नैनीताल के  6 विद्यालयों के विद्यार्थियों  ने लैब का भ्रमण कर नयी तकनीकों को सीख चुके हैं। 

बच्चों के लिए बताया बहुत लाभप्रद

इस मौके पर विद्यालय के छात्र रवि कांडपाल व छात्राओं प्राची साह ,बर्खा आर्या ने एटीएल के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडलों स्मार्ट डस्टबीन, मूविंग रोबोट, ड्रोन, ब्लाइंड स्टिक, होम ऑटोमेशन आदि के बारे में बताया। भ्रमण दल में आयी शिक्षिका अर्चना पाण्डे  ने लैब में हो रहे नवाचारों की प्रशंसा की एवं भ्रमण में आये बच्चों के लिए इसे बहुत लाभप्रद बताया।

किया गया सहयोग

भ्रमण दल में त्रिवेंद्र सिंह नेगी व अर्चना पांडे शामिल थे। संजय पाण्डे,  धन सिंह धौनी,सुनीता बोरा, कमलेश जोशी ,भगवत सिंह बगडवाल, योगिता तिवारी एवं प्रीति लोहनी ने लैब भ्रमण में विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान किया।