अल्मोड़ा: घर को जा रही युवती पर झपटा गुलदार, किया घायल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गाँव से लेकर नगरों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

युवती अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार अब खबर सामने आई है कि हवालबाग विकासखंड के सिलानी गांव निवासी निशा पुत्री जगत राम दौलाघट बाजार से आटा और अन्य सामान लेकर अपने घर की ओर जा रही थी। तभी युवती पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। युवती के शोर करने पर गुलदार उसे घायल कर भाग गया। हमले के दौरान निशा के हाथ और पैर जख्मी हो गए। निशा को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

इस घटना से लोगों में दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि दौलाघट, कठपुड़िया समेत आसपास के इलाकों में भी कई दिनों से गुलदार का आतंक बना हुआ है।  ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।