अल्मोड़ा: बड़ी संख्या में लोगों ने विनय किरौला के नेतत्व में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभ्यन्ता से की वार्ता, कहीं यह बात

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। एक सप्ताह पूर्व अल्मोड़ा के सम्भ्रांत जनता ने विनय किरौला के नेतत्व में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभ्यन्ता से वार्ता की।

नहीं हो पाया कार्य

जिसमें बताया कि प्रथम चरण में अल्मोड़ा में बनने वाले ड्रेनेज सिस्टम जिसका टेंडर मार्च 2023 में लगने के बाद कार्य प्रारंभ होने के बाद दिसंबर 2023 तक ठेकेदार व विभागीय लापरवाही के कारण केवल 5 प्रतिशत कार्य हो पाया है। जिस कारण अल्मोड़ा की जनता में भारी रोष है। एक सप्ताह पूर्व हुई वार्ता में अधिशासी अभियंता ने जनता से वादा कर दिनांक 23/12/2023 को ठेकेदार,विभाग व जनता के बीच वार्ता कर प्रथम चरण के कार्य को कार्य समाप्ति की नियत तिथि तिथि यानी मई 2024 को गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने को लिखित में कहा जाएगा।

की नारेबाजी

जिसमें सुबह 11 बजे दिनांक 23/12/2023 को नियत समय पर अल्मोड़ा के वरिष्ठ नागरिकों सहित तमाम लोग जिसमे महिलाएं सहित युवा  अल्मोड़ा के विभिन्न वार्डो से वार्ता के लिए आए थे,किंतु वार्ता के लिए फैसला लेने के लिए जिम्मेदार अधिकारी समेत ठेकेदार अनुपस्थित पाए गए। जिससे अल्मोड़ा की जनता में रोष उत्पन्न हो गया,जनता ने सिचाई विभाग पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

ठेकेदार व विभाग की कायंशैली पर सवाल उठाते हुए कहीं यह बात

विनय किरौला ने टेलफोनीक पूरे घटनाक्रम की जानकारी सिंचाई सचिव को दी और ठेकेदार व विभाग की कायंशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नैनीताल में 100 साल पूर्व बने ड्रैनेज सिस्टम के बाद से अब तक कोई ड्रैनेज सिस्टम नही बना है,किसी भी शहर के लिये 100-200 सालों में ड्रैनेज सिस्टेम एक बार बनता है। अल्मोड़ा नगर को भूस्खलन से बचाने की इस मुहिम में जनता को एक जुट होने कर कार्य की गुणवत्ता व समय पर कार्य की समाप्ति के लिए एकजुट होकर नगर को बचाने की इस मुहिम में सहयोग व संगठित होने की जरूरत है। विनय किरौला ने कहा कि जल्द ही अल्मोड़ा वासी इस विषय मे जिलाधिकारी से मिलिगे।

यह लोग रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम में विनय किरौला, के0पी0जोशी, दीवान सिंह डसीला,नीमा सनवाल,प्रशांत चौधरी, नंदी बिष्ट,ललिता उपाध्याय, मोहित जोशी,लक्मन सिंह बोरा,धन सिंह मेर,लता भट्ट,हुकुम सिंह चौहान,मोहन सिंह कुमया,एन0स0 मटियानी,सुरेश आर्य,सीमा नयाल,बबली मेहरा, भावना जोशी,धन सिंह मेर,नंदी बिष्ट,महेंद्र बिष्ट,मोहित बिष्ट,रेनू गुणवंत,जानकी गुणवंत,उषा भाकुनी,गीता दसोनी,बीना नयाल,सुनीता बिष्ट,बी0के0उपध्याय, विजय प्रसाद,दीवान सिंह भाकुनी,जगत प्रकाश,जीवन मेहरा,नितिन टम्टा, भूपेश दसोनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।