अल्मोड़ा: 02 साल से परिवार से बिछड़े आन्ध्र प्रदेश के व्यक्ति को परिजनों से मिलाया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 22 नवंबर 2023 को मुकेश सिंह राणा निवासी पीपलधार चौखुटिया एक व्यक्ति को लेकर थाना चौखुटिया आए उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति हिंदी भाषा नहीं जान पा रहा है और ना हम इसकी भाषा समझ पा रहे हैं, संभवतः यह भटककर यहां पहुंचा है।

परिजनों के बारे में जुटाई जानकारी

थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक अनवर अहमद द्वारा उसे व्यक्ति की भाषा को समझने में आ रही दिक्कत को डिजिटल माध्यम से ट्रांसलेशन कर उसका नाम पता जाना, उसने अपना नाम मुच्चू नागा बाबू निवासी ग्राम रामराजू पालम थाना गुडुरु जनपद कृष्णा आंध्र प्रदेश बताया। चौखुटिया पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के बताए गए पते के अनुसार उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया।

स्थानीय निवासी मुकेश का रहा सहयोग

स्थानीय निवासी मुकेश सिंह राणा द्वारा मानवता दिखाते हुए मुच्चू नागा बाबू को अपने उसके परिजनों के बारे में जानकारी होने तक अपने पास रखने की इच्छा जाहिर की, उपरोक्त व्यक्ति को उनके साथ भेजा गया।

चौखुटिया पुलिस ने अथक प्रयासों से लगाया परिजनों का पता

चौखुटिया पुलिस ने मुच्चू नागा बाबू के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर उनसे संपर्क कर उपरोक्त व्यक्ति के बारे में बताया गया, पहचान तस्दीक कराई गई।

अल्मोड़ा पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की

आज दिनांक 26-11-2023 को मुच्चू नागा बाबू के परिजन चौखुटिया आए, उन्होंने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मानसिक तनाव में घर से बिना बताए निकल गए थे, इसके बाद उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया, उसके बाद से वह अपने स्वजन के मिलने की आशा छोड़ चुके थे। परिजनों द्वारा चौखुटिया पुलिस द्वारा दिखाई गई मानवता की प्रशंसा की गई। उत्तराखंड पुलिस व अल्मोड़ा पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की गई।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार
2-अपर उप निरीक्षक अनवर अहमद
3-का0 महेश आर्या