अल्मोड़ा: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत हुई बैठक, मतगणना स्थल पर जायजा लेकर व्यवस्थाएं परखी


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 01.07.2025 को सीओ रानीखेत‌ के ताड़ीखेत ब्लॉक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया।

दिए यह निर्देश

जिसमें चुनावों से सम्बन्धित अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे। इस दौरान सभी सम्बन्धितों को बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने व कमी पाये जाने पर त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नामांकन स्थल, स्ट्रॉग रुम, मतगणना स्थल पर जायजा लेकर व्यवस्थाओं परखा गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।