RCM माँल, जीआईसी व सिमकनी मैदान के पास भूकम्प व भूस्खलन की सूचना के बाद टास्क फोर्स द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर भूकम्प व भूस्खलन से प्रभावित लोगो व जानवरों का रेस्क्यू किया गया।
भूकंप से बचाव का पूर्वाभ्यास किया गया
जिले में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, राहत आपदा पूर्व तैयारियों एवं क्षमता विकास में वृद्धि करने के लिए शनिवार को भूकंप से बचाव का पूर्वाभ्यास किया गया। माँक ड्रिल में राहत एवं बचाव कार्यो के लिए NDRF, SDRF, राजपूत बटालिन, जनपद पुलिस बल, फायर, पीआरडी, होमगार्ड, चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन के अन्य विभाग सम्मिलित रहे ।
रघुनाथ सिटी माँल अल्मोड़ा में टास्क फोर्स प्रथम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य
राहत एवं बचाव कार्य के लिए गठित टास्क फोर्स प्रथम ने रघुनाथ सिटी माँल में भूकम्प से भूस्खलन होने होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया ।
जीआईसी अल्मोड़ा में टास्क फोर्स द्वितीय द्वारा राहत एवं बचाव कार्य
राहत एवं बचाव कार्य के लिए गठित टास्क फोर्स द्वितीय ने जीआईसी अल्मोड़ा में भूकम्प से भूस्खलन होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों व जानवरों का रेस्क्यू किया गया।
सिमकनी मैदान के पास टास्क फोर्स तृतीय द्वारा राहत एवं बचाव कार्य राहत एवं बचाव कार्य के लिए गठित टास्क फोर्स तृतीय ने सिमकनी मैदान के पास भूकम्प से भूस्खलन होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों व जानवरों का रेस्क्यू किया गया।
जिलाधिकारी व एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा लिया गया जायजा
भूकम्प और भूस्खलन से बचाव एवं राहत कार्यो के पूर्वाभ्यास के लिए की गई माँक ड्रिल के राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा जिलाधिकारी वंदना सिंह अल्मोड़ा व प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया ।
ये रहे मौजूद
माँक ड्रिल में एडीएम चन्द्र सिंह मर्तोलिया, विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, तपेश चन्द्र सीओ रानीखेत, राजीव कुमार टम्टा सीओ संचार, जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा व पुलिस प्रशासन/परिवहन विभाग व जिला प्रशासन के अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे ।