अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा एक व्यक्ति पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है।
नगर निगम मेयर को दिया ज्ञापन
जिस पर आज मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम परिसर में धरना दिया। कहा कि मालरोड स्थित हाईटेक शौचालय में कार्यरत पर्यावरण मित्र से एक व्यक्ति ने अभद्रता की। जिस पर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने इस मामले में उक्त व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग उठाई है। साथ ही इस मामले को लेकर नगर निगम मेयर को ज्ञापन भी सौंपा।
आन्दोलन की चेतावनी
इसके अलावा चेतावनी दी कि यदि उक्त व्यक्ति के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो समस्त सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार के साथ ही उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
रहें मौजूद
इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री राजपाल पवार, शाखा अध्यक्ष दीपक चंदेल, जिलाध्यक्ष दीपक सैलानी, महासचिव राजेश टांक, सतीश कुमार, राजेंद्र, अशोक कुमार, घनश्याम, चंदन, वासु, भूपेंद्र आदि कर्मचारी मौजूद रहे।