विधान सभा निर्वाचन- 2022 को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार दिनांक- 05.02.2022 को थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा दौराने चैकिग के एक अभियुक्त के कब्जे से लगभग कीमत- 26760/- रूपये की शराब बरामद हुई ।
आवश्यक कार्यवाही की गयी
चेकिंग दौरान यात्री प्रतिक्षालय ग्राम मछोड़ में अभियुक्त विनोद सत्यवली पुत्र स्व0 शम्भू दत्त, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम मछोड़, थाना भतरौजखान, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 03 प्लास्टिक के कट्टों में रखी 05 पेटियों में से कुल 239 पव्वे अलग-अलग ब्रान्ड अंग्रेजी शराब बरामद करने पर थाना भतरौजखान में FIR N0- 06/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम विनोद सत्यवली पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1- थानाध्यक्ष अनीश अहमद, थाना भतरौजखान
2- कानि 102 नापु सतपाल सिंह
3- कानि 06 नापु नवीन पाण्डे,