अल्मोड़ा: त्याग और बलिदान के प्रतीक चेहल्लुम पर नगर में निकाला गया ताजियों का जुलूस, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज सोमवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से त्याग और बलिदान का प्रतीक चेहल्लुम पर नगर में ताजियों का जुलूस निकाला गया।

बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

मिली जानकारी के अनुसार इस मौके पर मोहर्रम के चालीस दिन बाद चेहल्लुम की रस्म अदा की गई। ताजियें का जुलूस नियाजगंज से लाला बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार से मालरोड, थाना बाजार पहुंचा यहां जुलूस का समापन किया गया। बाद में सभी ताजिये को करबला में दफन किया गया। बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हुई। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल रहे। इस मौके पर ताजियों के निर्माणकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।