अल्मोड़ा: बारिश के बाद एक सड़क बंद, दो हजार की आबादी प्रभावित, 10 गांवों का सड़क से टूटा संपर्क

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव जारी है। हालांकि अभी बारिश का दौर थमा हुआ है। लेकिन अभी भी बारिश का अलर्ट जारी है।

सड़क बंद होने से जनजीवन प्रभावित

वहीं पिछले कुछ दिनों पहले हुई भारी बारिश से अब भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। जिसमें बारिश के बाद जिले में एक सड़क बंद है। सड़क पर आवाजाही थमने से दो हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हैं। मिली जानकारी के अनुसार मलबा और बोल्डर गिरने से घपानी-डढुली सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। इससे 10 से अधिक गांवों का सड़क से संपर्क कटा हुआ है।