अल्मोड़ा: आगामी दशहरा व महर्षि वाल्मीकि जयंती पर्वों के दृष्टिगत हुई गोष्ठी, दिए‌ यह आवश्यक निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर दिनांक- 22.10.2023 को कोतवाली अल्मोड़ा में जयवर्धन शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर अल्मोड़ा की अध्यक्षता व सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद की उपस्थिति में दिनांक- 24.10.2023 को दशहरा पर्व व 28.10.2023 महर्षि वाल्मीकि जयंती के दृष्टिगत दोनों पर्वो को शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अल्मोड़ा नगर के दशहरा कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी, पुतला कमेटी के अध्यक्ष, दुर्गा कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी, वाल्मीकि कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी, केबल ऑपरेटर, नगर पालिका व विद्युत विभाग के अधि0/कर्म0गण की उपस्थिति में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

किया गया विचार विमर्श

गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित जनों से आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु विचार- विमर्श किया गया। उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा दशहरा पुतला कमेटी को निर्देशित किया गया कि दशहरा पुतलों में डीजे आदि ध्वनि यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा और पुतलों का निर्धारित मार्ग पर समय से भ्रमण कराने के उपरांत समय से ही उनका दहन किया जाएगा।

सहयोग की अपील

सीओ अल्मोड़ा द्वारा दशहरा कमेटी को बताया कि दशहरा पुतला भ्रमण/दहन कार्यक्रम के दौरान कोई भी नशे का सेवन कर उक्त कार्यक्रम में शामिल नही होगा। दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु मौजूदा व्यक्तियों से सहयोग की अपील की गई इसके साथ ही आगामी महर्षि वाल्मीकि जयंती के संबंध में भी उपस्थित अध्यक्ष व पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया कि सूर्यास्त के उपरांत कोई भी ध्वनि यन्त्र का प्रयोग नहीं करेगा समय से झांकियां प्रारंभ की जाए तथा समय से ही कार्यक्रम का समापन किया जाय।

सहयोग का आश्वासन

उक्त पर्वो को आपसी भाईचारा रखते हुए, शांति पूर्वक व सामाजिक सौहार्द के साथ मनाये जाने की अपील की गयी। जिस पर मौजूद समस्त अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा पुलिस व प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

यह लोग रहें मौजूद

गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, व0उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी, प्रभारी चौकी एनटीडी उ0नि0 बिशन लाल, प्रभारी चौकी धारानौला, उ0नि0 दिनेश परिहार, प्रभारी चौकी बेस उ0नि0 कृष्ण कुमार सहित कोतवाली अल्मोड़ा के अधि0/कर्म0गण व नगर के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।