अल्मोड़ा: आगामी ईद उल फितर के दृष्टिगत हुई गोष्ठी, की यह अपील

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल गुरुवार दिनांक 27.03.2025 को कोतवाली अल्मोड़ा परिसर में आगामी ईद उल फितर के दृष्टिगत तहसीलदार सदर ज्योति धपवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, निरीक्षक अभिसूचना मनोज भारद्वाज ने गोष्ठी की।

गोष्ठी का आयोजन

जिसमे उन्होंने नगर के व्यापार मण्डल पदाधिकारी, मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की। गोष्ठी में उपस्थित जनों को आगामी ईद पर्व आपसी भाईचारा/सौहार्दपूर्ण माहौल में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखते हुए मनाने की अपील की। साथ ही अन्य जानकारी भी दी।