अल्मोड़ा: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह का आयोजन,शहीदों के परिवारों, युद्ध नायकों और वीर नारियों का किया सम्मान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज 14 अगस्त 2024 को शारदा केयर – हेल्थसिटी और शारदा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में वीर रक्षा फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया।

देश के शहीदों के परिवारों, युद्ध नायकों और वीर नारियों का सम्मान

यह कार्यक्रम शारदा अस्पताल के धनवंतरी हॉल में सम्पन्न हुआ, जहां देश के शहीदों के परिवारों, युद्ध नायकों और वीर नारियों का सम्मान किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि ले० जन० निर्भय शर्मा, पूर्व राज्यपाल अरुणाचल प्रदेश मिजोरम की अध्यक्षता में आयोजित करते हुए शहीदों के परिवार व वीर नारियों को सम्मानित किया गया। ले० जन० नितिन कोहली, ब्रिगेडियर जे० एस० राजपूत व कर्नल शिवदान सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम का आयोजन

समारोह की शुरुआत अतिथियों के सम्मान के बाद मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। वीर रक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल डाॅ जे पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम उन बहादुर जवानों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर शारदा केयर – हेल्थसिटी और शारदा हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन श्री वाई.के. गुप्ता जी ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि शहीदों के परिवारों का बलिदान देश के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा।

शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए

इस कार्यक्रम में शारदा केयर – हेल्थसिटी और शारदा हॉस्पिटल के  प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, डॉ. राम मूर्ति शर्मा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, श्री अनिल ठवानी, ए.वी.पी, सेल्स एवं  मार्केटिंग और श्री रोहित भाटिया, डी.जी.एम., ब्रांडिंग एवं डिजिटल मार्केटिंग ने भी हिस्सा लिया।  समारोह में शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। युद्ध नायकों और वीर नारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शारदा केयर – हेल्थसिटी और शारदा हॉस्पिटल द्वारा शहीदों के परिवारों के लिए चिकित्सा सहायता और शिक्षा में विशेष सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा भी की गई।

रहें उपस्थित

कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया। समारोह के समापन से पहले मुख्य अतिथि द्वारा “वाल आफ़ फेम” का उद्घाटन किया गया जिसके बाद सभी उपस्थितजनों ने शहीदों को नमन किया और राष्ट्र गान के साथ समारोह का समापन हुआ।