अल्मोड़ा: जिले के दोनों अस्पतालों में एक-एक डाक्टर समेत कुल 20 लोग हुए कोरोना संक्रमित

        
अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। अब अल्मोड़ा जिले के दोनों अस्पतालों में एक-एक डाक्टर समेत कुल 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

संक्रमितो को भेजा बेस अस्पताल-

गुरुवार को जिला अस्पताल के निश्चेतक, महिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ में कोरोना की पुष्टि हुई। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ के पति की भी कोरोना जांच की गई। वह भी संक्रमित निकल गए। दोनों अस्पतालों में सवा साल, तीन साल और 11 साल के बच्चे समेत 17 अन्य मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके बाद संक्रमित मरीजों को बेस अस्पताल भेज दिया गया है।