अल्मोड़ा: फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के पास दीवार ढहने से गिरा पेड़, टीम ने काटकर हटाया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 08.08.2024 को अल्मोड़ा फायर स्टेशन को सूचना मिली कि फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के पास पेड़ गिरने वाला हैं।

वुडन कटर की सहायता से पेड़ काटा

अल्मोड़ा फायर सर्विस यूनिट ने अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में घटनास्थल पर पहुंचकर वन विभाग के गेस्ट हाउस अल्मोड़ा के पास दीवार ढहने से एक विशालकाय पेड़ के गिरने की संभावना बन गई थी, पेड़ के गिरने से वन विभाग के गेस्ट हाउस एवं जल निगम के आवास को नुकसान होने की संभावना बनी हुई थी, फायर सर्विस यूनिट ने घटनास्थल पर उपस्थित वन विभाग के RO,फॉरेस्टर तथा अन्य टीम कर्मचारियों के साथ मिलकर रस्सीयों की सहायता से पेड़ को बाध कर तथा वुडन कटर की सहायता से पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर सुरक्षित खाली स्थान पर गिराया गया।
  
फायर सर्विस यूनिट
  
LFM -किशन सिंह
FSDVR मुकेश सिंह
FM-  भुवन कुमार, धीरेंद्र सिंह दीपक मार्छाल, जीवन जोशी