अल्मोड़ा: होली में नशे में हुड़दंग मचा रहा था युवक, गिरफ्तार

होली का त्यौहार है । जिस पर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।

युवक गिरफ्तार-

इसी क्रम में द्वाराहाट क्षेत्र में मदन राम पुत्र विशन राम आर्या निवासी ग्राम विजयपुर पोस्ट व थाना द्वाराहाट उम्र करीब 28 वर्ष शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर नशे में उत्पात मचाते हुए पाये जाने पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना पुलिस द्वारा मौके पर धारा 81 पुलिस एक्ट के  अन्तर्गत गिरफ्तार कर उक्त आवश्यक कार्यवाही की गई है।